कीमती है हम
जब तक तुम समझोगे
कीमतें हमारी भी बढ़ जाएंगी
बुलंदिया तो आने दो मेरे यार
वो भी तब दुआ करने जाया करेगी
अनसुना करती रहती थी जो मुझे
वो भी पैसे देकर मुझे सुनने आया करेगी
की बड़ी मेहनत की थी हमें ताने देने में
मैं सब के तानों के संग इंसाफ करूंगा
हिसाब किताब का बड़ा पक्का हूं
वक्त आने दो मैं सबके तानों का हिसाब करूंगा
उनको देखकर बदल गया मैं
उनकी तरह इश्क में पेड़ काटकर पौधा करता हूं
वह भी व्यापारी थे
और अब मैं भी दिलों का सौदा करता हूं
बस भाई अब उन्हें इतना बताना है
जिन्हें उन्होंने जाम समझ के छोड़ा था
वह खुद में पूरा जमाना है.
हमारी कामयाबी देखकर
बदले लोग और बदले उनके मिजाज भी हैं
इतनी जल्दी माफ कैसे कर दें
दिए गए जाखमों के निशान आज भी हैं
उसके ज़ुल्म के बदले
मैंने मरहम दिया था
मैं तो अपनी जगह ठीक था
भले ही उसने मुझे जख्म दिया था
मिलेगी खता इस राह में
ए खुदा पहले ही बता दिया होता
हमने भी शौक से उनकी तस्वीर को
दिल से हटा दिया होता
कि हम भी गलत नहीं
और वह भी सही हैं
मतलब बदल गए हैं चेहरे वही हैं
अरे तू क्यों उदास है
तूने अभी उसे पाया ही कहां था
अरे वह भी अनजान थी
आखिर उसने भी इतना अनमोल कभी कुछ गवाया ही कहां था
लोग चीख रहे हैं
हमारी हार के किस से लेकर
उन्हें बता दो
बेटे बाप से बड़े नहीं हो जाते अपने हिस्से लेकर
उन्हें लगा मामूली दुकान का कोई पर्चा है
बता दे उसे हमारा एटीट्यूड इतने में आता है
जितना उसका पूरे साल का खर्चा है
उनको देखकर बदल गया मैं
अब उनकी तरह इश्क में पेड़ काटकर पौधा करता हूं
वह भी व्यापारी थे
और उन्हें भी दिलों का सौदा करता हूं
ना जाने क्यों आंखें नम है
आज तो हमने कुछ गवाया नहीं था
उस श्क्स को खो देने का गम है
जिससे अभी तक हमने पाया ही नही था
तुम्हारी चाहतों को अपना बनाना
नया जुनून है मेरा
बगावत जब भी होगी तुम्हारी तरफ से होगी
क्योंकि वफादार खून है मेरा
एक दिल, दिल की तलाश में याद रखा जाएगा
वो याद करे या न करे याद रखा जाएगा